नई दिल्ली: कहते हैं कि बाप-बेटी के रिश्ते को समाज में एक अलग ही दर्जा प्राप्त है लेकिन वहीं बाप जब बेटी की अस्मत को तार-तार कर दे तो कितनी शर्मनाक बात है। 15 वर्षीय बच्ची ने शिकायत में बताया है कि उसका सौतेला बाप उसके साथ अश्लील हरकतें व शारीरिक शोषण करता है।
जब उसने मां को बताया कि तो उसे अपनी बेटी की बातों पर यकीन नहीं हुआ। बेटी ने सौतेले बाप की काली करतूत का वीडियो बना डाला। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तब जाकर मां को बेटी की बातों पर विश्वास हुआ। मां का कहना है कि पति कहता था कि बेटी मेरे टच को गलत समझती है, इसलिए ऐसा कह रही है, मैं उसे अपनी बेटी की तरह समझता हूं। वीडियो देखने के बाद सच सामने आया और मां की आंख खुल गई।
You must log in to post a comment.